Free Fire Guild Name Change: अगर आप फ्री फायर गेम को खेलते हो तो आप किसी न किसी के guild में जरूर होंगे या फिर आप अपना खुद का guild बनाये होंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है की गिल्ड का नाम कैसे बदले और अगर नहीं जानते है तो में आपको बताऊंगा की Free Fire Me Guild Name change kaise kare बस आप ये आर्टिकल पूरा पढ़ना इसके बाद आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा।
हम सभी लोग जब free fire को पहली बार खेलना शुरू करते है तो हमें कोई अपने guild में रखना नहीं चाहता है क्यूंकि हमारा लेवल बहुत कम होता है तो हमलोग गुसे में आकर खुद का Guild create कर लेते है लेकिन उस समय गुसा में होते है जिसके कारण हमलोग का ये समझ में नहीं आता है की गिल्ड का नाम किया रखे।
तो जल्द बाजी के चक्कर में हमलोग सब कुछ गड़बड़ कर देते है लेकिन आप बिलकुल भी टेंशन न ले क्यूंकि में हूँ न में आपको बताऊंगा की कैसे अपना Guild name बदल सकते है सब कुछ बताएंगे या फिर आपके मन में ये ख़याल जरूर होगा की जो मेरा guild का नाम है वो हमको अच्छा नहीं लगता तो आप बहुत आराम से अपना Guild का नाम बदल सकते है बस आर्टिकल पूरा पढ़ना।
गिल्ड (Guild) क्या होता है पूरी जानकारी
दोस्तों अगर आप नए है तो आपके मन में क्वेश्चन जरूर आया होगा की फ्री फायर के अंदर Guild होता क्या है तो में आपको बताना चाहता हूँ की ये Group जैसा ही होता है यानी की जिस तरह से हमलोग अपने whatsapp में group बनाते है ठीक उसी तरह हमें फ्री फायर गिल्ड बनाने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है ताकि सब एक team बन के रहे तो इसीलिए Guild होता है।
दोस्तों जब आप Guild को बनाते है तो आपको 5000 Gold coin देना पड़ता है इसके बाद ही आपका गिल्ड बनता है और उसके अंदर आप शुरुवाती समय में सिर्फ 20 लोग को ही रख सकते है इससे आगे करने के लिए आपको डायमंड देने होते है अगर आप 25 प्लेयर्स करना चाहते है तो आपको 100 diamond देने होते है।
अगर आप 30 players करना चाहते है तो आपको 200 diamond देने होते है और अगर आप 35 players करना चाहते है तो आपको total 300 diamond देने होते है तो आप सब कर सकते है guild के member increase करने के लिए आपसे कितना diamond लेता है आप ये जानते है खेर आप बिलकुल भी टेंशन न ले क्यूंकि इसके अंदर आप लेवल बढ़ा कर 35 players कर सकते है। Free Fire Me Blue Custom Room Unlimited Amo
दोस्तों एक Guild में 50 लोग ही रह सकते है और guild का level 4 होता है इससे जाएदा नहीं होता है तो आप समझ सकते है की इसमें आपको किया करना पड़ता है दोस्तों एक guild से आपको बहुत जाएदा फायदा मिलता है खास कर free fire के अंदर क्यूंकि इसमें आपको 1 week के अंदर आपको 1 custom और 2000 coin मिलता है तो आप समझ सकते है की guild कितना जरुरी है एक players के लिए।
Free Fire में Guild Name कैसे Change करे बदले (New Tips)
दोस्तों अब बात करते है की हमलोग free fire के अंदर guild name कैसे बदले इसके लिए आपको निचे का step अच्छे से follow करना पड़ेगा क्यूंकि जब आप Guild का name बदलोगे तो ऐसा नहीं है की आपका बदल जायेगा आपको कुछ बातों का खास धेयान रखना पड़ेगा क्यूंकि जब आप ऐसा करते हो तो आपको 500 Diamond होना चाहिए तभी आप बदल सकते है वरना आप नहीं बदल सकते है तो आये जानते है।
#1. Open Your Free Fire Game
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने phone में free fire को open करे इसके बाद आपको अपने Guild के अंदर जाना है। क्यूंकि आप वही से बदल सकते हो इसके अंदर किसी भी तरह का कोई Guild rename card नहीं होता है बस आपको direct diamond देने होते है। इसके बाद बदलता है।
#2. Click on Pencil Icon
दोस्तों जैसे ही आप Guild के option पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने आपका guild open हो जायेगा इसके बाद आपको ऊपर में एक pencil का icon दिखाई देता होगा उसपे आपको click करना है। New Update FAUG Lag Fix
#3. Guild के ऊपर Click करे
अब आप जैसे ही pencil icon पे click कर देते हो इसके बाद आपको अपना Guild का नाम show होगा वहीँ पे एक और pencil का icon होगा तो आपको उसपे click करना है।
#4. Enter New Guld Name
दोस्तों अब आप जो guild का नाम रखना चाहते है उसका नाम को एंटर करे यानी अपना नाम को लिखे उसके अंदर उसके बाद आपको निचे 500 diamond शो होगा तो आपको उसी पे click करना है।
#5. You are Done!
तो जैसे ही 500 diamond पे click कर देते हो इसके बाद आपका काम हो जाता है यानी की आपका guild का नाम बदल जाता है इसके बाद आप अपने guild में आये और देखे आपका guild का नाम बदला मिलेगा तो आप इसतरह से अपना खुद का guild बदल सकते है।
Note: दोस्तों आप फ्री फायर के अंदर सिर्फ आप अपना खुद का guild का नाम ही बदल सकते है अगर आप सोचते है की कोई भी बदल सकता है तो ऐसा नहीं होता है जो guild बनाया है सिर्फ वही बदल सकता है या फिर आपको guild को ट्रांसफर करना पड़ेगा इसके बाद ही वो बदल सकता है यानी की वही लोग बदल सकते है जो उसका admin हो तो ये बात को भी धेयान में रखे।
Must Read: Apex Legends Me Lag Fix Kaise Kare
Conclusion
दोस्तों मैंने आपको सब कुछ अच्छे से explain करके बताया है ताकि आपको किसी भी तरह से कोई दिकत न हो और मैंने आपको screenshot के साथ बताया है ताकि आप देख कर आप अपना Guild name change कर सको दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह का कोई दिकत आती है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है उसका जवाब आपको जरूर देंगे।
मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा की कैसे आप अपना खुद का guild का नाम बदल सकते हो यानी की Free Fire में Guild Name कैसे Change करे पूरी जानकारी अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।